बलौदा बाजार

अंबुजा सीमेंट संयंत्र के खिलाफ मजदूरों ने किया प्रदर्शन
11-Oct-2023 4:52 PM
अंबुजा सीमेंट संयंत्र के खिलाफ मजदूरों ने किया प्रदर्शन

मजदूरों को मोबाइल लेकर आने पर रोक से नाराजगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 अक्टूबर।
ग्राम रवान स्थित अंबुजा अदानी सीमेंट संयंत्र में काम पर आने वाले मजदूरों को मोबाइल लेकर आने पर रोक लगाई जाने से आक्रोशित श्रमिकों ने सीमेंट संयंत्र के माइंस के मेन गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया गया।

एक तरफ भारत देश में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम चलाकर जनता और देश को डिजिटल क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है। वहीं निजी संयंत्र द्वारा अपने मजदूरों को मोबाइल लेकर आने से रोका जा रहा है। जिसके चलते सीमेंट संयंत्र के ठेका श्रमिकों ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल है। 

कर्मचारी सुबह से लगभग 12 घंटे तक प्रदर्शन करते रहे परंतु कंपनी प्रबंधन ने उनसे बात करना तक उचित नहीं समझा। इस संबंध में वहां कार्य ठेका श्रमिकों ने बताया कि संयंत्र में 19 अगस्त से ठेका श्रमिकों को प्लांट परिसर में मोबाइल ले जाने पर रोक लगाया गया है। जिसका कारण सुरक्षा में मोबाइल को बंधक बताया जा रहा है। ठेका श्रमिकों के साथ स्थानीय कर्मचारी भी एवं एक साथ एक ही जगह कार्य करते हैं, लेकिन उन्हें मोबाइल ले जाने की अनुमति है। मजदूरों ने इस संबंध में कंपनी प्रबंधन से संपर्क करना चाहा परंतु सुरक्षा कर्मियों द्वारा उन्हें मिलने से रोक दिया गया।
 


अन्य पोस्ट