बलौदा बाजार
भाटापारा, 10 अक्टूबर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य मार्ग पर चलने वाली विभिन्न महत्वपूर्ण ट्रेनों में रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए भाटापारा से होकर गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों के कोच में क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरे का प्रावधान किया गया है। इसके तहत कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के 38 कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसी तरह बिलासपुर से भगत की कोठी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के 13 कोच में उक्त सुविधा दी गई है। बिलासपुर पुणे के मध्य चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में भी 6 कोच सीसीटीवी से लैस हैं। इसी प्रकार दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के 16 कोच तथा दुर्ग जम्मूतवी एक्सप्रेस के 11 कोच तथा बिलासपुर एर्नाकुलम एक्सप्रेस के चार कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। गोंदिया झारसुगुड़ा के बीच चलने वाली पैसेंजर जेडी में 12 कोच सीसीटीवी कैमरे से लैस हैं। उक्त ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लग जाने के बाद ट्रेनों के अंदर चोरी सहित असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोगों की निगरानी हो सकेगी वहीं महिलाओं को सुरक्षा भी प्राप्त होगी।


