बलौदा बाजार

प्रेशर हॉर्न वाले वाहनों पर चालानी कार्रवाई
10-Oct-2023 4:05 PM
प्रेशर हॉर्न वाले वाहनों पर  चालानी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 10 अक्टूबर। यातायात पुलिस बलौदाबाजार द्वारा वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार, प्रेशर हॉर्न वाले 12 भारी वाहनों पर चालानी कार्रवाई करके 3600 समन शुल्क वसूला गया। यह कदम, उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार उठाया गया था।

आगामी दिनांकों में भी, वाहन चालकों पर प्रेशर हॉर्न के उपयोग पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और विधिक कार्रवाई होगी। इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक द्वारा निर्देश दिया गया है।

यह कदम, सामाजिक यातायात नियमों का पालन करने और सडक़ सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है। इससे सडक़ पर चलने वालों की सुरक्षा में सुधार होगा।


अन्य पोस्ट