बलौदा बाजार

बिना अनुमति के अवकाश पर नहीं जाएंगे अफसर
10-Oct-2023 4:04 PM
बिना अनुमति के अवकाश पर नहीं जाएंगे अफसर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 10 अक्टूबर। बलौदाबाजार विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के तहत शासकीय अधिकारी- कर्मचारियों के बिना अनुमति के अवकाश पर प्रस्थान करने पर प्रतिबंध लगाया है। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जिले में पदस्थ कोई भी अधिकारी-कर्मचारी बिना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के बिना किसी प्रकार के अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेंगे तथा अपने निर्धारित मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे। निर्वाचन कार्य में उनकी आवश्यकता पडऩे पर अल्प सूचना पर उन्हें उपस्थित होना होगा। बीमारी के संबंध में अवकाश आवेदन पत्र के साथ जिला मेडिकल बोर्ड बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा अन्यथा आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।


अन्य पोस्ट