बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 अक्टूबर। थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत ग्राम रसेड़ा निवासी एक युवती से अज्ञात आरोपी ने एकलव्य आवासीय विद्यालय बस्तर में शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर 18 हजार रुपये ठगी कर ली। दूसरे मामले में पलारी थाना अंतर्गत एक मामले में पेंशनर शिक्षक को ट्रैक्टर खरीदने का सब्सिडी दिलाने के नाम पर एक युवक ने 3 लाख की ठगी कर ली। दोनों ही मामले में धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।
इस संबंध में प्रार्थी जोइघा राम ध्रुव बोरसी बलौदाबाजार ने थाना सिटी कोतवाली में दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि उसके पुत्र भोलेश ध्रुव ने उसे बताया कि राजेंद्र वर्मा निवासी देवसुंदरा थाना पलारी एवं हितेश वर्मा निवासी घिवरा थाना खरोरा के द्वारा सब्सिडी में ट्रैक्टर दिलाया दिलाया जा रहा है। जिसके बाद प्रार्थी अपने राजेंद्र वर्मा से उसके मोबाइल पर 24 जनवरी 2022 में संपर्क किया गया। जिस पर राजेंद्र ने प्रार्थी को उसके परिचित रामखेलावन वर्मा के घर बुलाया प्रार्थी ग्राम देवसुंदरा अपने लडक़े भोलेश के साथ अपने परिचित राम खिलावन के घर दोपहर करीब 2 बजे पहुंचा। जहां थोड़ी देर बाद राजेंद्र वर्मा व हितेश वर्मा भी पहुंचे।
सब्सिडी में ट्रैक्टर दिलाने की बात कह कर राजेंद्र वर्मा ने प्रार्थी से 2.90 लाख रूपये नगद लिया गया। वहीं हितेश वर्मा को प्रार्थी ने एसबीआई शाखा बलोदा बाजार का 3 लाख रूपये का चेक भी दिया गया। दो माह तक ट्रैक्टर नहीं मिलने पर प्रार्थी द्वारा रुपए वापस प्राप्त करने का दबाव बनाए जाने पर राजेंद्र वर्मा ने लिए गए नगद रकम 2.90 लाख को वापस कर दिया जबकि बैंक से आहरित 3 लाख रूपये देने में हितेश वर्मा द्वारा लगातार आनाकानी किया जाने लगा। जिससे परेशान प्रार्थी द्वारा थाना पलारी में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है।
एकलव्य विद्यालय में नौकरी के नाम पर ठगी
प्रार्थना चित्रलेखा (24 वर्ष) ग्राम रसेड़ा ने थाना सिटी कोतवाली में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेख है कि बस्तर में एकलव्य आवासीय विद्यालय में टीजीटी और पीजीटी के लिए वैकेंसी निकली थी। प्रार्थना ने 8 मई 2023 को इस हेतु पोस्ट ऑफिस में ऑफलाइन फॉर्म भरा था। जिससे 17 अगस्त 2023 को अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को बस्तर एकलव्य आवासीय विद्यालय में पदस्थ होने की जानकारी देते हुए प्रार्थना से कहा कि उसका चयन होने वाला है, लेकिन बीएड की डिग्री नहीं होने के चलते इसमें दिक्कतें आ रही है।
उसने यह भी कहा कि रुपए देने पर प्रार्थना का चयन हो जायेगा। पश्चात अज्ञात व्यक्ति ने उसे 30 हजार रूपये में असमर्थता जताने पर 20 हजार रूपये में मान गये। पश्चात उसके द्वारा बारकोड भेजा गया। जिसमें उसके पिता ने कुल 18 हजार रूपये फोनपे के माध्यम से दिये। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति द्वारा और रुपये की मांग की गई। प्रार्थना द्वारा रुपये देने से इंकार करने पर उसने चयन नहीं होने का धौंस दिया।
साथ ही 10 हजार रूपये और देने का उसकी नौकरी स्थाई हो जाने की बात कहा। जिस पर युवती द्वारा इंकार कर दिया गया। 22 अगस्त 2023 को पुन: अज्ञात मोबाइल नंबर से युवती को कॉल आया और 65 हजार रूपये की मांग की गई। युवती को ठगे जाने का एहसास होने पर अंतत मामले की शिकायत थाना सिटी को कोतवाली में दर्ज कराई गई।


