बलौदा बाजार

देवरहा तालाब में गंदगी, बदबू से परेशानी
26-Sep-2023 7:57 PM
देवरहा तालाब में गंदगी, बदबू से परेशानी

बलौदा बाजार, 26 सितम्बर। बलौदाबाजार के लवन रोड पर स्थित देवरहा तालाब का स्थिति विकृत हो चुकी है। तालाब में गंदगी की भरमार है जिसकी वजह से पानी का रंग अब हरा हो गया है और लोग बदबू से परेशान है। इस पानी को वे न तो जानवरों को पीला सकते हैं और न ही खुद इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस समस्या के परिणामस्वरूप, आस-पास के मोहल्ले वासियों को मजबूरी में यहाँ जाना पड़ रहा है। अब वे चर्म रोगों से जूझ रहे हैं।  इस समस्या को लेकर, मोहल्ले वासियों ने कई बार नगर पालिका और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क किया है, लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ है। वे अब भी उम्मीद रख रहे हैं कि प्रशासन इस मुद्दे को ध्यान में लेगा और उनकी समस्या का निराकरण करेगा।


अन्य पोस्ट