बलौदा बाजार

ट्रकों के आवागमन से सडक़ पर गड्ढे ही गड्ढे, आवाजाही में परेशानी
22-Sep-2023 7:55 PM
ट्रकों के आवागमन से सडक़ पर गड्ढे ही गड्ढे, आवाजाही में परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 22  सितंबर। कलेक्टोरेट पहुंच मार्ग पर छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति के गोदाम के समक्ष ट्रकों के आवागमन की वजह से बड़े-बड़े गड्ढे बन गए है और सडक़ का पूरी तरह कटाव हो चुका है। डिवाइडर युक्त सक्रिय मार्ग में बने गड्ढे में बारिश का पानी भर जाने की वजह से लोगों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

पूर्व में जिला निर्माण के बाद तत्कालीन कलेक्टर द्वारा इस स्थान का चयन नान के गोदाम के लिए किया गया था। इसके खिलाफ नगर की मीडिया एवं प्रबुद्धजनों ने आपत्ति भी दर्ज कराई थी, इसके बावजूद वहां और गोदाम का निर्माण कर दिया गया। यह स्थान संकरा होने के अलावा शहर के बीचों-बीच स्थित हैै। प्रतिदिन पं. चक्रपाणि शुक्ला हाई सेकेंडरी स्कूल शासकीय दाऊ कल्याण महाविद्यालय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय समेत प्रमुख कॉलोनी के लोग इस मार्ग से आवागमन करते हैं।

यहां अक्सर खाद्यान्न लेने या चावल आदि खाली करने पहुंचे ट्रकों की वजह से लोगों को आवागमन में अवरोध उत्पन्न होता है। वहीं इन ट्रकों की वजह से इन सकरी सडक़ का पूरा किनारा टूट कर गड्ढे नुमा संरचना में परिवर्तन हो गया है। इस गोदाम परिसर में लगी लोक निर्माण विभाग की आवासीय कॉलोनी भी है, जहां विभाग के अधिकारी निवासरत हैं।

लोगों को हो रही असुविधा के बावजूद सडक़ में निर्मित गड्ढे एवं सडक़ के टूट चुके हिस्से की मरम्मत हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे अब आगमन करने वाले लोग परेशान हैं।

गोदाम को अन्यत्र स्थानांतरित करना आवश्यक

नगर के नए बस स्टैंड से लगा हुआ नान का वर्षों पुराना गोदाम है। मुख्य मार्ग पर स्थित इस गोदाम में खाद्यान्न लेने पहुंचे वाहनों के अलावा राइस मिलर्स द्वारा चावल जमा करने के दौरान अक्सर सडक़ पर यातायात अवरोध होने की स्थिति निर्मित होती है। यही नहीं ग्रामीण अंचलों में खाद्यान्न लेने जाने हेतु ट्रकों का प्रवेश नगर के मार्गों पर लगातार होता रहता है। जिला निर्माण के बाद एकमात्र मुख्य मार्ग पर यातायात का दबाव बना रहता है। वहीं मुख्य मार्ग पर स्थित नान के गोदाम में बड़ी ट्रकों के आवागमन से अक्सर आमजनों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।

पूर्व में नगर की जनसंख्या कम होने एवं गोदाम लगभग शहर से बाहर स्थित था, परंतु वर्तमान में शहर के विस्तार के पश्चात यह शहर के बिल्कुल मध्य में आ गया है। जनहित में इस गोदाम के अलावा कलेक्ट्रेट पहुंच मार्ग पर स्थित गोदाम को शहर के बाहर स्थानांतरित किया जाना आवश्यक प्रतीत होता है।


अन्य पोस्ट