बलौदा बाजार

एक दिवसीय फोटोशॉप ट्रेनिंग
20-Sep-2023 7:39 PM
एक दिवसीय फोटोशॉप ट्रेनिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 20 सितम्बर। भाटापारा वीडियो एवं फोटो संगठन के माध्यम से एक दिवसीय फोटोशॉप ट्रेनिंग शिविर आयोजित किया गया, जिसमें भाटापारा में एल्बम स्टेशन रायपुर द्वारा भाटापारा के आसपास क्षेत्र के लगभग 50 से अधिक फोटोग्राफरों ने कार्यशाला अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और फोटोशॉप की ट्रेनिंग प्राप्त की ।

कार्यशाला का उद्घाटन निगम मंडल सदस्य सतीश अग्रवाल ने किया उद्घाटन सत्र में उन्होंने कहा कि भाटापारा में हुनर की कमी नहीं बस एक सही दिशा मिलने से हुनरमंद अपनी रोजगार को बड़ा सकते हैं।

इस कार्यक्रम के मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा भी शामिल हुए शर्मा ने फोटो ग्राफरो को होने वाले तकलीफों को समझते हुए कहा कि हर संभव मदद के लिए तैयार है। व्यापारियों के साथ भूपेश की सरकार है। दुर्ग से आए मेंटर राजन सोनी ने बहुत ही बारीकी से फोटोशॉप की जानकारी फोटोग्राफरों को प्रदान की।

भाटापारा वीडियो एवं फोटो संगठन के अध्यक्ष कैलाश जायसवाल के प्रयास एवं दुर्ग जिला फोटोग्राफर संघ के अध्यक्ष मुमताज मलिक के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ । दुर्ग से मुमताज मलिक ने सभी फोटोग्राफरों को संगठित होने और संगठन शक्ति की महत्व को समझाया साथ ही यह भी भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे।

रायपुर से पधारे एल्बम स्टेशन से सुमित अग्रवाल ने अपने नवीन प्रोडक्ट और एल्बम की बारीकियां को बड़ी खूबसूरती से फोटोग्राफरों के सम्मुख प्रस्तुत किया और एल्बम में आने वाले परिवर्तन और नए-नए बदलाव के बारे में क्षेत्र के सभी फोटोग्राफरों को अवगत कराया।

इस अवसर पर भाटापारा वीडियो फोटो एसोसिएशन से कैलाश जायसवाल, समी अहमद अमृत साहू, योगेंद्र साहू, संदीप शर्मा, प्रेम साहू, महेंद्र साहू, गुड्डा मानिकपुरी, विजय यदु, तेज साहू, एल्डरमैन मनीष पंजवानी सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट