बलौदा बाजार
भाटापारा, 8 सितंबर। गौरा बाई बाल मंदिर स्थित चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आरंभ बाल मंदिर स्थापित कृष्ण की मूर्ति की परिक्रमा एवं पूजन करके किया गया, तत्पश्चात उक्त कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम में बालिका, अर्या गोयल, ऋचा यादव एवं अनुपमा सोनी ने मटकी फोडक़र बालिकाओं ने मारी बाजी और प्रशिक्षक में हर्ष देवांगन ने दही हांडी मटकी फोड़ी एवं बहुत हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया, जिसमें बलौदा बाजार भाटापारा जिला कराते संघ सचिव ऋषभ सिंह चौहान के दिशा निर्देश में कार्यक्रम किया गया।
चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी के सचिव नेमीचंद साहू ,महेश राजपूत ,धनंजय पांडेय योगेश कुर्रे, विक्रम सिंह चौहान एवं अकेडमी के सारे बच्चो द्वारा दही हांडी लूट का आयोजन पूर्ण किया गया।


