बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाज़ार, 7 सितंबर। जिला अभिभाषक संघ बलौदाबाज़ार के कार्यकारिणी चुनाव में तीसरी बार मो. शारिक खान अध्यक्ष एवं गणेश शंकर साहू सचिव निर्वाचित हुए हैं। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर रमेश पटेल, नंदिनी वर्मा, सहसचिव सूर्यप्रकाश पुरैना, कोषाध्यक्ष राम सहाय जान, ग्रथालय राजेंद्र पटेल, कार्यकारिणी सदस्य शिव नरेश मिश्रा निर्वाचित घोषित किए गए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिनेश तिवारी सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वय सीमा रानी करीम, नारायण यादव ने बताया कि जिला अभिभाषक संघ बलौदाबाज़ार में कुल 228 मतदाता में 214 अधिवक्ताओं ने सुबह 11 से अपरान्ह 4 बजे तक मतदान में भाग लिया। तत्पश्चात मतगणना पश्चात अध्यक्ष पद पर मो. शारिक खान को 127, गणेश बाघमार को 86 एवं 1 मत अवैध। उपाध्यक्ष पद पर रमेश पटेल को 134, संजय सोनी को 76 एवं 4 मत अवैध। महिला उपाध्यक्ष में नंदिनी वर्मा निर्विरोध हुईं।
सचिव पद पर गणेश शंकर साहू को 133 , संतोष कन्नौजे को 78 एवं 3 मत अवैध । सहसचिव पद पर सूर्यप्रकश पुरैना को 100 , दीनबंधु देवागन को 58 , सबा खान को 48 एवम 7 मत अवैध। कोषाध्यक्ष पद पर राम सहाय जान को 143 , महेश्वर धृतलहारे को 63 , 8 मत अवैध । गं्रथपाल पद पर राजेंद्र पटेल को 125 , रितेश तिवारी को 88 1 मत अवैध घोषित किया गया ।
कार्यकारिणी सदस्य के पद पर शिव नरेश मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। संघ के सरक्षक पद पर वरिष्ठता क्रम के आधार पर ठाकुर बी पी सिंह बने रहेंगे।मतगणना पश्चात अधिवक्ता गणों द्वारा मिठाई खिलाकर विजयी पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित किया।


