बलौदा बाजार

शिवसैनिकों ने रेप आरोपियों का पुतला जलाया
07-Sep-2023 6:14 PM
शिवसैनिकों ने रेप आरोपियों का पुतला जलाया

भाटापारा, 7 सितंबर। शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के निर्देशन में पूरे राज्यभर में मंदिरहसौद क्षेत्र में हुए दो बहनों के साथ दुष्कर्म के खिलाफ आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसी के चलते भाटापारा रेस्टहाउस सामने से रोड पर दुष्कर्मियों के पुतले को लेकर रैली निकालकर दुष्कर्मियों को फांसी दो, बहनों के सम्मान में शिवसेना मैदान में के नाराबाजी करते विरोध प्रदर्शन फव्वारा चौक पहुंचे, जहां पुलिस दल बल के साथ उपस्थित थी। वहीं शिव सैनिक पुतले को आग लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इस प्रदर्शन में जिला सचिव इंद्रजीत साहू, भाटापारा विधानसभा सचिव राजेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष आत्माराम नेताम, केशव साहू, ब्लाक मिडिया प्रभारी सुरेंद्र यदु, नगर अध्यक्ष सनत कुमार देवांगन,नगर सचिव गुलशन सेन, रामू यादव, उपाध्यक्ष अरुण सांवरा, सनत देवांगन, संतोष सेन्डे, भानू नेताम, रतन सावरा, नरेंद्र नेताम, समीर, प्रेम यादव, आदि उपस्थित थे।

संजू मानिकपुरी, आकाश यादव, विकास, साहिल नेताम, भावेश यादव, राजा , नाटे राजपूत, दौलत ढिमर, गिरवर यदु, करन, साहिल सावर आदि सैकड़ों शिवसैनिक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट