बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 6 सितंबर। लवन नगर पंचायत में स्थित इंडियन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी संचालक शनिवार को भी गैस उपभोक्ताओं से पुराने दर की राशि अनुसार 1191 रूपये ले रहे थे। दो सौ रुपये अतिरिक्त चार्ज मामले का खुलासा तब हुआ, जब ग्रामीणों द्वारा पत्रकारों को सूचना देकर बताया गया।
पत्रकारों द्वारा गैस एजेंसी व गोदाम में पहुंचकर इसकी पड़ताल की जहां प्रत्येक हितग्राहियों को बगैर पर्ची/ स्लीप दिए गोदाम से ही नगदी रकम लेकर गैस सिलेंडर हितग्राहियों को इंडियन गैस सिलेंडर दिया जा रहा था।
29 अगस्त से केंद्र सरकार ने पूरे देश में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रू. की कमी की है। इंडेन ग्रामीण वितरक एजेंसी संचालक को जानकारी होते हुए भी केंद्र सरकार की घोषणा के बाद से ही अब तक सैकड़ों हितग्राहियों को 200 अतिरिक्त लेकर वितरण किया जा चुका है। मामले का खुलासा तब हुआ जब पत्रकार पहुंचे जहां हितग्राहियों के हितग्राही कार्ड को देखा गया, जिसमें बाकायदा हितग्राहियों के कार्ड में 1191 रुपए लिखकर लिया जा रहा था और कार्ड में हस्ताक्षर कर दिनांक भी लिखा जा रहा था, जबकि ऑनलाइन चेक करने पर वह बलौदाबाजार के इंडेन गैस एजेंसी में पता करने पर 983 रुपए लिया जा रहा है।
सूत्रों की माने तो इंडियन ग्रामीण वितरक एजेंसी संचालक के अंदर लगभग 16 हजार से अधिक हितग्राही हैं।
इस संबंध में अमित शुक्ला ब्लॉक खाद्य अधिकारी बलौदा बाजार का कहना है कि मैं अभी बाहर हूं आपके द्वारा जानकारी मेरे संज्ञान में लाई गई है जांच किया जाएगा।
निवेश कोरेटी तहसीलदार लवन का कहना है कि-मुझे जानकारी दिए ठीक है एक बार ब्लॉक खाद्य अधिकारी को भी जानकारी दे दीजिए क्योंकि यह मामला खाद्य अधिकारी का है।


