बलौदा बाजार

अलग-अलग स्थान से दो बाइक चोरी
06-Sep-2023 10:21 PM
अलग-अलग स्थान से दो बाइक चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदा बाजार, 6 सितंबर। जिला अंतर्गत मोटरसाइकिल चोरी के मामले में इजाफा हुआ है। लगातार मोटरसाइकिल चोरी के मामले सामने आ रहा हंै। इसी क्रम में थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत अलग-अलग स्थान से दो मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।  पुलिस के अनुसार प्रार्थी अमित कुमाार मन्हारे सोनपुरी ने थाना सिटी कोतवाली बलौदा बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने मोटरसाइकिल को 2 सितंबर को ग्राम भरसेली के धर्मेंद्र मंडले के घर के सामने खड़ी कर उसके घर में कम कर रहा था शाम लगभग 4 बजे वापस आने पर मोटरसाइकिल कहां पर नहीं था अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। इसी प्रकार सिविल लाइन सिंधी कॉलोनी बलौदा बाजार निवासी सतीश परवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 2 सितंबर को वह दुकान के सामने घर वापस आकर घर के सामने स्कूटी को खड़ा किया था रात्रि में खाना खाकर सो गया, 3 सितंबर की सुबह 8 बजे उठा तो घर के सामने स्कूटी नहीं थी, जिसे आसपास पता तलाश किया पता नहीं चला किसी अज्ञात चोर के द्वारा स्कूटी को चोरी कर ले गया है। दोनों ही मामले में पुलिस द्वारा धारा 379 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।


अन्य पोस्ट