बलौदा बाजार

संस्कृत सप्ताह का आयोजन
05-Sep-2023 7:59 PM
संस्कृत सप्ताह का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 5 सितंबर। शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भाटापारा में संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया गया। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशन में इस कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित की गई थी एवं तद्नुसार प्राचार्य के निर्देशन एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. उमाकांत मिश्र के संयोजन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस आयोजन में संस्कृत भाषा के महत्व एवं विविध आयामों पर कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगितायों को पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. अनीता सरीन ने संस्कृत भाषा के महत्व एवं भारतीय संस्कृति के पक्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. उमाकांत मिश्र ने संस्कृत भाषा के समृद्ध पक्ष, परंपरा एवं संस्कृति के साथ साहित्य के आयाम पर विस्तृत चर्चा की। संस्कृत में निहित ध्वनि एवं व्याकरण के मौलिक नियमों की चर्चा के साथ-साथ आधुनिक ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में भी संस्कृत की उपयोगिता के अनुरूप पहलूओं की भी चर्चा की।

कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए हिंदी के प्रो. राजेश कुमार के द्वारा संस्कृत के वर्तमान एवं भूतकालीन परिप्रेक्ष्य की उपादेयता पर प्रकाष डाला। अंतरिक्ष विज्ञान एवं भाषा के क्षेत्र में संस्कृत की महता पर जोर देते हुए आयुष विज्ञान, भेषज विज्ञान तथा ध्वनि-विज्ञान के क्षेत्र में भी संस्कृत के योगदान की चर्चा की गई।

इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। माधुरी, एम.ए. तृतीय, मुस्कान ठाकुर, बी.ए. भाग दो काजल निषाद बी.एस.सी. प्रथम वर्ष, शिवशंकर  बी.एस.सी. तृतीय वर्ष, ईश्वरी साहू, मोतिम, अविनाश कुमार, तनिष्का अग्रवाल, अनुपमा मनहरे बी.ए. द्वितीय वर्ष इत्यदि विजेता छात्रों एवं छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। संस्कृत भाषा के प्रति छात्र/छात्राओं में उत्साह एवं गहरी अभिरूचि देखने को मिली।

कार्यक्रम का आभार प्रदर्षन प्रो. जितेन्द्र यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रो. डॉ. पूर्णिमा साहू, डॉ. प्रीति सोनी, डॉ. नवनीत द्विवेदी, डॉ. राजन तिवारी, डॉ. दीपिका त्रिपाठी, डॉ. सुमीत पंत, डॉ. मनीष कुमार एवं बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।


अन्य पोस्ट