बलौदा बाजार

मासिक बैठक में 14 सामाजिक प्रकरणों का निराकरण
05-Sep-2023 7:58 PM
मासिक बैठक में 14 सामाजिक प्रकरणों का निराकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 5 सितंबर। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज अर्जुनी राज का मासिक प्रकरण बैठक का आयोजन मंडी मार्ग स्थित कुर्मी छात्रावास में किया गया।

इस मासिक बैठक में विभिन्न ग्रामों से 14 सामाजिक प्रकरण प्राप्त हुए। जिनमें आपसी मतभेद की वजह से उत्पन्न पारिवारिक समस्या व समाज के विरुद्ध जाकर किए गए कार्यों का निराकरण किया गया।

वहीं इस अवसर पर मौजूद दान दाताओं ने अर्जुनी में बनने वाले राज भवन निर्माण के लिए लगभग 2 लाख की राशि दान में दी। बैठक में उपस्थित सैकड़ों सामाजिक जनों के बीच 2 प्रस्ताव भी सर्व सम्मति से पारित किए गए जिसमें शादी के समय दूल्हे की गाड़ी को दुल्हन पक्ष द्वारा रोकने की प्रथा व जुता छिपाने की परंपरा को पूर्ण रूप से बंद किया जाए। अर्जुनी राज के मासिक बैठक का आयोजन नगर इकाई भाटापारा की अगुवाई में किया गया जिसमें राजप्रधान हरिराम वर्मा, शंभूलाल वर्मा, चोवाराम वर्मा, संतोष वर्मा, सुधेलाल व परशराम वर्मा सहित सामाजिक जन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट