बलौदा बाजार

स्कूल गेम्स स्पर्धा में 36 बच्चे संभाग के लिए हुए चयनित
04-Sep-2023 3:41 PM
स्कूल गेम्स स्पर्धा में 36 बच्चे संभाग के लिए हुए चयनित

भाटापारा, 4 सितंबर। मयूर स्कूल भाटापारा में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कराते खेल में 50 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें 36 बच्चों का चयन संभाग के लिए हुआ है। इसमें बालक में 17 व बालिका वर्ग में 19 बच्चों का चयन हुई है।

इस खेल आयोजन में भाटापारा, सिमगा, पलारी, कसडोल व जिला के अन्य विकासखंडों से बच्चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस अवसर पर भाटापारा विकासखंड क्रीड़ाधिकारी आलोक गुप्ता, पलारी क्रीड़ाधिकारी हेमलता साहू, क्रीडा शिक्षक अखिलेश कुमार कैवत्र्य, तरुण सेन, चंद्रकांत बांगडे, यास्मीन अफरोज, विक्रम सिंह सहित आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट