बलौदा बाजार
भाटापारा की स्वाति हुईं सम्मानित
03-Sep-2023 9:01 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 3 सितंबर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दशम दीक्षांत समारोह में भाटापारा नगर की मेधावी छात्रा स्वाति साव को एम.एस-सी. रूरल टेक्नालॉजी विषय पर गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
स्वाति शिक्षा के क्षेत्र में प्रारम्भ से नगर को गौरवान्वित किया। वर्तमान में गुरू घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय की शोध छात्रा है। वे छत्तीसगढ़ कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्र साव एवं शास. शिवलाल मेहता उच्च. माध्य. विद्यालय की व्याख्याता प्रतिमा साव की सुपुत्री है।
स्वाति अपनी शैक्षणिक उपलब्धि का श्रेय माता-पिता, परिवार जनों सहित गुरुजनों के स्नेह आशीर्वाद को देती है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से कोई कार्य असंभव नहीं ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


