बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 3 सितंबर। शासकीय प्राथमिक शाला खपरी एस में स्वागत सह विदाई समारोह आयोजित किया गया संकुल प्राचार्य शिवकुमार सोनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थे। स्वागत भाषण के बाद नव पदोन्नत शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा सभी अपने कर्तव्यो का अनुशासन एवं अपनी जिम्मेदारी के साथ निभाएं पदोन्नत एक प्रक्रिया है। बच्चों की विशिष्ट उपलब्धि ही हमारा पुरस्कार है। नव पदोन्नत शिक्षकों पूनमचंद साहू , प्रफुल्ल कुमार रजक, उदल सिंह ध्रुव, व दुसरे संकुल में गये पदोन्नत शिक्षकों अशोक कुमार टंडन, श्रीमती अनुसूईया नेताम मैडम को स्मृति चिन्ह श्रीफल पेन से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मीनाक्षी शर्मा और संकुल समन्वयक ओमप्रकाश ध्रुव के द्वारा किया गया इस अवसर पर संकुल केन्द्र के अंतर्गत संस्था प्रमुख अविनाश सेन, ईश्वर प्रसाद साहू, हुक्मचंद ध्रुव, जीवन लाल वर्मा, श्रीमती जे आशा, देव सिंह ध्रुव, शिक्षकों केशव प्रसाद ध्रुव, महेश कुमार तिवारी, श्रीमती गौरी खैरवार, वेद प्रकाश वर्मा, शत्रुघ्न लाल बंजारे, सुनील कुमार सपहा, श्रीमती संतप्यारी ध्रुव, श्रीमती वर्षा पैकरा, रुपेश कुमार मरकाम, दिलीप प्रसाद पटेल, कमलेश कुमार यदु, विजय कुमार ध्रुव, विनोद कुमार विश्वकर्मा, नमेश कुमार ध्रुव कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।


