बलौदा बाजार

पेंशनरों को 5 क़ो किया जाएगा सम्मानित
03-Sep-2023 8:58 PM
पेंशनरों को 5 क़ो किया जाएगा सम्मानित

भाटापारा, 3 सितंबर। पेंशनर्स एसोसिएशन तहसील शाखा 5 सितम्बर को दोपहर 2 बजे गायत्री मंदिर सभागार बस स्टैेण्ड भाटापारा शिक्षक दिवस हर वर्ष की भांति मनाएंगे ।

कार्यक्रम मेें विशिष्ट अतिथि  इदरस दीपक खेस भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक उपस्थित रहकर,80 वर्ष की आयु पूर्ण करने समस्त पेंशनरो को सम्मानित करेंगे । भंवर सिंह साहू. बाबूलाल साव. एम आर उपाध्याय, दाऊराम वर्मा, भागवत देवदास, उमा शुक्ला एम बी साहू, मेम यादव, शिवलाल यादव, खुमान सिँह वर्मा. दयाशंकर निषाद, एम आर निषाद यू आर वर्मा,एस के वर्मा,छेदीलाल सोनी, रामू यादव, बी वर्मा, सम्मत लाल चौहान, राजेंद्र दुबे, इंद्रपाल सिंह डी एस चौहान, लेखराम वर्मा कैलाश मिश्रा, आर के देवदास ललित ठाकुर, हरिप्रसाद निर्मलकर, बद्री ध्रुव, आशाराम ध्रुव, आत्माराम ध्रुव,डी साहू, रेणुका कर्माकर,विष्णु वर्मा सूरजमुखी दास,सभी की गरिमामयी उपस्थिति मे आयोजन होगा।

उपरोक्त जानकारी सचिव यू आर साहू ने दी है।


अन्य पोस्ट