बलौदा बाजार

दिनदहाड़े सूने घर का ताला तोडक़र चोरी, तीन दुपहिया पार
02-Sep-2023 2:46 PM
दिनदहाड़े सूने घर का ताला तोडक़र चोरी, तीन दुपहिया पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 2 सितंबर।  थाना लवन अंतर्गत ग्राम कोनारी में दिनदहाड़े सूने घर का ताला तोडक़र अज्ञात चोर ने सोना चांदी के जेवरात पार कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

पुलिस के अनुसार कोनारी निवासी लेखराम साहू ने थाना लवन में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 28 अगस्त की सुबह 8.30 बजे उसका पूरा परिवार घर में ताला लगाकर कृषि कार्य करने के चले गए थे। दोपहर करीब 12.30 बजे प्रार्थी घर वापस आया तो घर के पीछ का दरवाजा का संकल खुला हुआ था। 

अंदर जाने पर बेडरूम में अलमारी के दरवाजे एवं लाकर टूटा हुआ था। अलमारी में रखे चांदी का एक जोड़ी पायल एक नग अंगूठी दो बिछिया एक बाजूबंद तथा सोने का एक लॉकेट कुल करीब 15000 गया था जिससे चोरी कर ली गई। पुलिस द्वारा धारा 380 545 भाग अभी के तहत अज्ञात चोर के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

अलग-अलग मामले में तीन दुपहिया पार 
नगर पंचायत पलारी के वार्ड क्रमांक 13 निवासी हेमंत देवांगन ने थाना पलारी में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 28 अगस्त की शाम करीब 7 बजे मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 04 लोग 4502 ने अपने चाचा का किराना दुकान गया था मोटरसाइकिल को दुकान के सामने खड़ी कर चाचा को पैसे देने के लिए गया था करीब 15 मिनट बाद दुकान से निकला तो मोटरसाइकिल दुकान के सामने नहीं था जिससे आसपास पता तलाश किया नहीं मिला। अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल की चोरी कर ली गई।

इसी प्रकार थाना में प्रार्थी निर्मल पटेल ग्राम मालीडीह ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 29 अगस्त को 11 बजे अपने पिता का इलाज का रिपोर्ट लेने शासकीय अस्पताल कसडोल गया था। अस्पताल के बाहर में मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 22 बी 8503 को बिना लॉक किए खड़ा कर अस्पताल अंदर जाकर रिपोर्ट लेने गया था। रिपोर्ट लेने के बाद करीब 1.30 बजे वापस आया तो मोटरसाइकिल गायब थी जिसे चोर चोरी कर ले गए हैं।

ग्राम पोसरी निवासी अरुण कुमार वर्मा ने थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह 31 अगस्त को अपने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 22 आर 0706 को शाम करीब 4 बजे घर के सामने खड़ी किया था, शाम 7 बजे बाहर आकर देखा तो मोटरसाइकिल नहीं था, आसपास पता तलाश करने पर नहीं मिला। कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। उक्त सभी मामलों में पुलिस द्वारा धारा 379 भाग अभी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।


अन्य पोस्ट