बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 सितंबर। शराबी पुत्र ने की अपनी माँ की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार पुनीतराम वर्मा (65 वर्ष) मौली चौक अर्जुनी थाना भाटापारा ग्रामीण ने 31 अगस्त को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 30 अगस्त को दोपहर करीब 2 बजे महेश रजक (44) अर्जुनी थाना भाटापारा ग्रामीण कहीं से शराब पीकर आया था और अपनी मां दुलारी बाई से झगड़ा लड़ाई मारपीट कर रहा था, तभी प्रार्थी आवाज सुनकर प्रार्थी एंव रामनारायण वर्मा समझाने के लिए गये तो देखे कि अचानक महेश रजक चुल्हा में पड़े पुरानी जली हुई लकड़ी को उठाकर अपनी मां दुलारी बाई के सिर, माथा, चेहरा में मारा, जिससे दुलारी बाई वहीं जमीन पर गिर गई।
उसे प्रार्थी और रामनारायण उठाने के लिए दौड़े, उसी वक्त सुनीता रजक भी आई, जो घटना को देखी है। कुछ देर बाद दुलारी बाई कोसुनीता रजक ,श्याम बाई रजक, राजू रजक जिला अस्पताल बलौदाबाजार लेकर गये थे, जहां डाक्टरों द्वारा चेक कर मृत्यु हो जाना बताया।
रिपोर्ट पर धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना घटना स्थल निरीक्षण प्रार्थी एवं गवाहो के कथ्न तथा भौतिक साक्ष्य के आधार आरोपी महेश रजक के द्वारा अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से 31 अगस्त को गिरफ्तार कर आरोपी का न्यायालय से न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया है।


