बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 31 अगस्त। छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना का संगठन विस्तार लगातार पुरे प्रदेश मे जारी है। साथ ही छत्तीसगढिय़ा महिला क्रान्ति सेना, छत्तीसगढिया युवा क्रान्ति सेना व छत्तीसगढिय़ा छात्र क्रान्ति सेना का भी गठन कर सेनानी बहन-भाइयो को जिम्मेदारी दी जा रही है। पूरे प्रदेश के साथ भाटापारा विधानसभा को तीन खंड (ब्लाक) सिमगा, भाटापारा शहर व भाटापारा ग्रामीण मे बांटा गया है।
इन तीनों खंड (ब्लाक) को गुडी (जोन) में बांटा गया है और आगे प्रत्येक गुडी (जोन) को पार ( ग्राम /पोलिंग बुथ) में बांटकर संगठनात्मक ढांचा बनाया जा रहा है।
प्रत्येक पार (ग्राम / पोलिंग बुथ ) ईकाई मे न्युनतम 30 सेनानी रहेंगे, जिनमें 10 जवान, 10 सियान और 10 महिलाओ को जोडा जा रहा है । अभी वर्तमान मे सिमगा और भाटापारा ग्रामीण खंड के गांव-गांव में रोज बैठकों का आयोजन कर संगठन के पार ईकाई का गठन किया जा रहा है। इन बैठकों में युवा व महिलाए बड़ी संख्या छत्तीसगढिय़ावाद के लिये जुडक़र काम करने आगे आ रही है।
सिमगा खंड (ब्लाक) के दामाखेड़ा,चौरेंगा, मर्राकोना, कोलिहा, देवरीडीह, मोटियारीडीह, अकलतरा, रिंगनी, झीरिया, कामता, बुचीपार आदि गांव के साथ रविवार 27 अगस्त को अवरेठी व केसदा मे बैठक आयोजित है। भाटापारा ग्रामीण खंड में टिकुलिया, तरेंगा, खोलवा, सेमरिया (ब), दतरेंगी, धुर्राबांधा, खपरी(आर) में बैठकों के बाद संगठन तैयार किया जा चुका है।


