बलौदा बाजार

मेजर ध्यानचंद की जयंती खेल दिवस के रूप में मनी
31-Aug-2023 9:06 PM
मेजर ध्यानचंद की जयंती खेल दिवस के रूप में मनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 31 अगस्त। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में खेल सुविधाओं को संवारने हेतु लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में उपलब्ध खेल अधोसंरचनाओं के रख रखाव तथा आवासीय खेल अकादमियों के संचालन हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण का गठन किया है। प्राधिकरण के माध्यम से राज्य भर में खेलों का विकास किया जा रहा है।

हमारी सरकार छत्तीसगढिय़ा ओलिंपिक, एस्ट्रोटर्फयुक्त हॉकी स्टेडियम, स्विमिंग पूल, आवासीय हॉकी अकादमी, एक्सिलेंस सेन्टर जैसे कई अन्य स्पोर्ट्स की सुविधाओं के द्वारा राज्य के खेल परिदृश्य में बड़ा बदलाव ला रही है। छत्तीसगढ़ सरकार खिलाडिय़ों को बेहतर से बेहतर सुविधायें मुहैया कराने के लिये प्रतिबद्ध है, जिससे देश-विदेश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हो सके।

 

 

 


अन्य पोस्ट