बलौदा बाजार

सभी क्षेत्रों में कांग्रेस के खिलाफ चल रही लहर- अमर अग्रवाल
31-Aug-2023 4:54 PM
सभी क्षेत्रों में कांग्रेस के खिलाफ चल रही लहर- अमर अग्रवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 31 अगस्त। छत्तीसगढ़ में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ वासियों के मन की बात को भाजपा के आगामी घोषणा पत्र में शामिल करने आमजनों के सुझाव हेतु घोषणा पत्र समिति रायपुर संभाग के संयोजक व पुर्व मंत्री अमर अग्रवाल का नगर आगमन हुआ । जहां वे विभिन्न सामाजिक संगठनों, शासकीय कर्मचारियों,सब्जी मंडी, कृषि उपज मंडी किसानों,व्यापारियों, अढातियो सहित आमजनों से  सुझाव लिए जा रहे है जिससे घोषणा पत्र बनाया जा सके।

पत्रकार वार्ता में अमर अग्रवाल ने बताया कि सभी क्षेत्रों में कांग्रेस के खिलाफ लहर चल रही है ,साथ ही कांग्रेस सरकार के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार से परेशान है। प्रदेश सरकार को योजनाएं सिर्फ कागजों में संचालित की जा रही है धरातल पर सभी योजना फेल हो चुकी है। प्रदेश की भूपेश सरकार एक हाथ से देती है तो चार हाथ से लेने का काम कर रही है जिससे सभी वर्गों को नुकसान है। वहीं केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सभी वर्ग को लेकर कार्य कर रही है जिससे सभी योजना अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ मिल रहा है। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपए सीधे किसान के खाते में भेज चुके हैं, जिससे किसान आत्मनिर्भर बन रहे हैं।

उन्होंने बताया की घोषणा पत्र दो तरह से बनाए जा रहे हैं, और यथार्थ पर आधारित होगा। एक जो प्रदेश स्तर का और दूसरा घोषणा पत्र स्थानीय मुद्दाओं को लेकर होगा। प्रेसवार्ता को विधायक शिवरतन शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की प्रदेश सरकार ने किसानों के साथ छल किया है, शराब बंदी की  बात करने वाले अपने शासनकाल में शराब बंदी भी नहीं कर पाए। प्रदेश के डेढ़ लाख मानदेयी कर्मचारियों की 6 माह की तनख्वाह भी नहीं दे पाई है। पूरे प्रदेश में बदलाव की स्थिति बनी हुई है।


अन्य पोस्ट