बलौदा बाजार
कराटे खेल में जिला स्तर खेलने बच्चों ने मारी बाजी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 31 अगस्त। भाटापारा मयूर स्कूल में विकासखंड स्तरीय स्कूली खेलों का आयोजन हुआ जहां कराते खेल में जिला स्तरीय खेलने के लिए भाटापारा के अलग-अलग स्कूलों के कक्षा छठवीं से 12वीं तक के करते खेलने वाले 120 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसमें निम्न स्कूलों से बच्चों ने भाग लिया।
सेंटमेरी हायर सेकेंडरी स्कूल ,मॉर्डन इंग्लिश मीडियम स्कूल ,गुरुकुल स्कूल, पंचम दीवान ,नगर पालिका बालिका स्कूल ,अंबुजा स्कूल, डी पी एस इंग्लिश मीडियम स्कूल, स्वामी आत्मानंद स्कूल, आधारशिला, शिवलाल मेहता एवं विकासखंड के अंतर्गत आने वाले अन्य स्कूलों से भी बच्चों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया अत: कराते में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों का जिला स्तर के लिए चयनित हुए । जिला कराते संघ सचिव ऋषभ सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रतिस्पर्धा सफलता के साथ संपन्न हुई।
उक्त प्रतिस्पर्धा के दौरान विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी आलोक गुप्ता क्रीडा शिक्षक तरुण सेन अखिलेश कुमार, चंद्रकांत बांगडे, वर्षा मिरी उपस्थित रहे।
एवं अतिथि के रूप में चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी के प्रबंधक विक्रम सिंह चौहान मौजूद रहे।
अंडर 14 मे 5 बालक और 5 बालिका अंडर 17 में 7 बालक और 6 बालिका एवं अंडर 19 में 5 बालक 4 बालिका का चयन हुआ। उक्त प्रतिस्पर्धा को सफल बनाने में चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी के सचिव नेमीचंद साहू, योगेश कुर्रे, हर्ष देवांगन, महेश राजपूत, धनंजय पांडे, गौरव साहू शिवम तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


