बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 30 अगस्त। विहिप मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की बहनों ने पुलिस अधीक्षक दीपक झा समेत पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधा। रक्षाबंधन पर विश्व हिंदू परिषद की सहायक संगठन मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी की माताओं एवं बहनों ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह समेत सभी पुलिस भाइयों को तिलक लगाकर मुंह मीठा कर आरती उतारकर रक्षासूत्र बांधा एवं आशीर्वाद लिया तथा नगर समेत जिले भर में उनके द्वारा किया जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उनके एवं परिवार की खुशहाली एवं दीर्घ जीवन के लिए भगवान से प्रार्थना की, साथ ही सडक़ दुर्घटनाओं नशे एवं जुएं के कारोबार पर पूर्णत: रोक लगाकर महिलाओं सहित जिलेवासियों के लिए खुशहाली एवं सुरक्षा माँगी।
इस अवसर पर प्रान्त बलोपासना प्रमुख भारती ठाकुर, मातृशक्ति जिला संयोजिका आरती सराफ, सह संयोजिका लता सोनी, दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका गूंजा वर्मा, कल्पना पवार, दीप्ती केशरवानी, पूनम साहू, शैली अग्रवाल, रत्ना सोनी समेत बड़ी संख्या में मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की माताओ बहनों ने हिस्सा लिया इस दौरान विहिप प्रान्त सोशल मिडिया प्रान्त प्रचार प्रसार प्रमुख हेमंत वर्मा, जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, जिला मंत्री राजेश केशरवानी, कोषाध्यक्ष शिवप्रकाश तिवारी, बजरंगदल जिला सहसंयोजक दीपक साहू एवं पलारी प्रखंड संयोजक द्वारिका साहू उपस्थित रहे।


