बलौदा बाजार
बलौदाबाजार, 30 अगस्त। समाज कल्याण विभाग बलौदाबाजार एवं चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी भाटापारा के संयुक्त तत्वाधान में तृतीय लिंग समुदाय हेतु लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना कार्यालय भाटापारा में उभयलिंगी समुदाय को लोकतंत्र में सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त अभियान में उभयलिंगी समुदाय के लोगों का मतदाता सूची में जिन उभयलिंगी व्यक्तियों का नाम नहीं जुड़ा है, उनका मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने हेतु प्रक्रिया के बारे में बताया गया। साथ ही मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तथा मतदाता पहचान पत्र बनवाने एवं निष्पक्ष मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। उभयलिंगी समुदाय के प्रति समाज को सकारात्मक व्यवहार करने की जरूरत है।
इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण विभाग अरविंद गेड़ाम अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी सह लेखापाल नम्रता साहू सहित कर्मचारी गण उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में काउंसलर सुलोचना देवांगन, आउट रीच वर्कर चितरेखा नारंग, ंिबंदेश्वरी टंडन, प्रियंका मेश्राम, किरण सोनवानी, अनिता लहरे एवं पीयर एजुकेट सतीश गेंडरे, रेखा कोसले, सुखबाई बंजारे, रोशनी बंजारे, ललिता सोनवानी,अनिता साहू का विशेष योगदान रहा।


