बलौदा बाजार

टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा के लिए पंजीयन
27-Aug-2023 2:24 PM
टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा के लिए पंजीयन

भाटापारा, 27 अगस्त। भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें जिले के अध्यक्ष अरुण छाबड़ा भी शामिल हुए। बैठक में राष्ट्रीय स्तरीय आयोजन की जानकारी दी गई जैसे जम्मू व कश्मीर टेनिस बॉल क्रिकेट संघ द्वारा 31वीं जूनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप अण्डर-19 अनंत नाग में 25 सितम्बर से 28 सितम्बर से आयोजित है। उक्त चैंपियनशिन में छतीसगढ़ प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट संघ की पुरुष व महिला टीम प्रतिनिधित्व करेगी। इस प्रतियोगिता में बालक व बालिका भाग ले सकते हैं, जिसका रजिस्ट्रेशन 25 अगस्त व चयन 26 अगस्त को किया गया। एक अन्य प्रतियोगिता में धुले महाराष्ट्र में होने वाली अण्डर-17 का 28वीं सब जूनियर नेशनल टेनिस बाल क्रिकेट चैंपियनशिप 3 नवंबर से 6 नवम्बर तक होना है, जिसका रजिस्ट्रेशन 27 अगस्त व चयन 28 अगस्त को किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट