बलौदा बाजार

विस टिकट के लिए फिरितलाल ने दिया आवेदन
26-Aug-2023 10:31 PM
विस टिकट के लिए फिरितलाल ने दिया आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भटगांव, 26 अगस्त। विधानसभा बिलाईगढ़ क्षेत्र क्रमांक 43 से ब्लॉक अध्यक्ष भागवत साहू के पास फिरितलाल खटकर ने अपना दावेदारी प्रस्तुत की।

उन्होंने बताया कि वे पूर्व जनपद सदस्य रह चुके हैं वही अधिवक्ता भी है। क्षेत्र में फिरितलाल खटकर कांग्रेसी नेता के रूप में जाने जाते हैं। कांग्रेस के हर कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी भागीदारी निभाते हैं।


अन्य पोस्ट