बलौदा बाजार

किसान ही हमारे भगवान और अन्नदाता-गिरीश
25-Aug-2023 7:58 PM
किसान ही हमारे भगवान और अन्नदाता-गिरीश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 25 अगस्त। मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा द्वारा आयोजित किसान कुटीर निर्माण,खाद गोदाम निर्माण एवं सीमेंटीकरण सडक़ निर्माण कार्यों जिसकी कुल लागत लगभग 37 लाख रुपये के भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुँचे खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने ग्राम निपनिया, टेहका, देवरी में उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा की किसान ही हमारे भगवान है, अन्नदाता है जिनकी मेहनत से हम सब सुंदर और प्रगतिशील नवा छत्तीसगढ़ राज बनाने का जो सपना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देखा है उसे पूरा करने हम सबको आगे आना होगा। किसान और मजदूर सहित युवाओं और महिलाओं का भरोसा हमारे भूपेश बघेल के ऊपर बरकरार है इसी भरोसे को जीवन भर कायम रखकर निभाना है।

 सुशील शर्मा जब से मंडी अध्यक्ष बने है पूरे क्षैत्र में घूम घूम कर किसानो के हित में कार्य कर रहे है मंडी प्रांगण में किसानों को उनकी उपज का भरपूर मूल्य दिलाने अपने उपाध्यक्ष और सदस्यों के साथ पूरी ताकत से लगे हुए है,गाँव-गाँव में किसान भवन, किसान कुटीर, खाद गोदाम,सह कार्यालय,पम्प हाउस बोर खनन्न,सडक़ निर्माण जैसे कार्यों को लगातार मंडी बोर्ड से स्वीकृत कराकर भूमिपूजन करा रहे है।

आज भी बरसते पानी में आप सभी के सामने विकास की नई गाथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हम सब लिखने जा रहे है,भय भूख और बीमारी से दूर विकास तरक्की और प्रगति के पथ पर अब हमको मिलकर चलना है। आगामी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को भारी मतों से चुनाव जिताकर कर 75 पार की घोषणा को पूरा करना है। गाँव-गाँव में ग्रामीणजनों ने सभी अतिथियों का बाजा गाजा, आतिशबाजी के साथ पुष्पाहार पहनाकर जोरदार स्वागत किया।


अन्य पोस्ट