बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 25 अगस्त। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आभार व धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एनएसयूआई भाटापारा विधानसभा अध्यक्ष हरीश लहरे के नेतृत्व में जन्मदिन मनाया गया।
छत्तीसगढ़ एनएसयूआई प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी छत्तीसगढ़ एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे आदेशानुसार,छत्तीसगढ़ एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष जिला बलौदाबाजार भाटापारा प्रभारी अमित शर्मा निर्देशानुसार प्रदेश सचिव आकिब मेमन उपस्थिति में विधानसभा भाटापारा एनएसयूआई अध्यक्ष हरीश लहरे नेतृत्व में सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ विद्यालय एवं गजानंद महाविद्यालय के छात्रों ने आत्मानंद विद्यालय खोलने और छात्रों को मुफ्त बस सेवा देने हेतु, स्कूल में नये भवन, ई लाइब्रेरी बनाने हेतु, महाविद्यालय में स्मार्ट रूम, राजीव युवा मितान क्लब बनाने हेतु, स्कूल में आत्मानंद होने से शिक्षा में सुधार हेतु, मुफ्त साइकिल वितरण हेतु आभार व्यक्त करते हुए जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी गई।
छात्रों ने मुख्यमंत्री पर विश्वास जताते हुए उन्हें अपना सबसे प्रिय नेता बताया और इस साल अपना पहला मतदान भूपेश बघेल के जनकल्याणकारी योजनाओं और छात्रों के लिए लाया गया ऐतिहासिक निर्णय पर ही देके उन्हें पुन: मुख्यमंत्री बना कर छत्तीसगढ़ का विकास कराने की बात कही।


