बलौदा बाजार

लवन-भालूकोना मार्ग पर सडक़ हादसा
25-Aug-2023 2:52 PM
लवन-भालूकोना मार्ग पर सडक़ हादसा

 फंसे ट्रक ड्राइवर को निकाल एंबुलेंस बुलवाकर भेजा अस्पताल

बलौदाबाजार, 25 अगस्त। कल जिले के लवन नगर में नेशनल हाईवे 130 बी से भालूकोना मोड़ के पास ट्रक की भीषण टक्कर में बड़ा सडक़ हादसा हो गया। जिसमें ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।     घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी लवन केसर पराग बंजारे दलबल सहित तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्वयं ट्रक के अंदर घुसकर ड्राइवर को किसी तरह निकाला। मौके पर एंबुलेंस बुलवाकर अस्पताल भिजवाया। ट्रक कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था, यह बताने की स्थिति में चालक परिचालक नहीं थे। पुलिस जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट