बलौदा बाजार

भाटापारा में पैराशूट लैंडिंग नहीं होगी, जनता की पसंद वाले स्थानीय को मिलेगा टिकट-बैज
24-Aug-2023 8:22 PM
भाटापारा में पैराशूट लैंडिंग नहीं होगी, जनता की पसंद वाले स्थानीय को मिलेगा टिकट-बैज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 24 अगस्त। यहां कांग्रेस नेताओं की कमी नहीं है। युवाओं में भरपूर जोश है, लेकिन उसके बाद भी हम यहां से जीत नहीं पा रहे हैं। कांग्रेस से टिकट चाहने वाले और प्रमुख सीनियर नेता कम से कम हफ्ते में 1 दिन बैठकर रणनीति बनाएं तो हमें यहां से जीतने से कोई नहीं रोक सकता। यह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं से कही।

बैज ने कहा कि भाटापारा सीट पर पैराशूट लैंडिंग नहीं होगी, लेकिन किसी भी चौक-चौराहे पर किसी प्रकार की टीका टिप्पणी से बचना होगा। टिकट मांगना सब का अधिकार है और टिकट के लिए ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन देने के बाद वो अपनी रिपोर्ट जिला अध्यक्ष को देंगे। फिर जिला अध्यक्ष अपने जिले की सभी विधानसभा सीट की विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस को भेजेंगे, जहां प्रदेश के नेताओं के साथ सभी नामों पर वन टू वन चर्चा करने के बाद जनता के प्रिय पात्र के नाम को फाइनल किया जाएगा।

बैज ने कहा कि आवेदन करने के बाद सभी नेता रोजाना 10 वोट कांग्रेस का मजबूत करें और चुनाव का जब परिणाम आएगा तो कांग्रेस यहां से लगभग 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने ब्लॉक अध्यक्ष को टास्क देते हुए 25 तीस नेताओं की टीम शीघ्र बनाने और सिर्फ एक विषय चुनाव कैसे जीतेगी कांग्रेस पर ही पूरा फोकस करें, चर्चा करें।

वहीं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने जानकारी दी कि भाटापारा विस से 39 लोगों ने दावेदारी की है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि कार्यकर्ता इस उत्साह को मतदान तक बनाए रखें, ताकि पूर्व में हुई गलती को सुधार कर भाटापारा का प्रतिनिधित्व कांग्रेस के पास हो। निगम मंडल सदस्य सतीश अग्रवाल ने पटपर चौक पर बड़े गुलदस्ते के साथ,वरिष्ठ कांग्रेसी राधेश्याम शर्मा (फग्गा महाराज) ने सैकड़ों समर्थकों के साथ विशेष वेशभूषा में सुभाष बाजार के पास बैज का स्वागत किया।


अन्य पोस्ट