बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 24 अगस्त। सब जूनियर क्रेडिट अंडर 21 सीनियर छत्तीसगढ़ कराते चैंपियनशिप जोनल सिलेक्शन राज्य स्तरीय शकुंतला विद्यालय रामनगर भिलाई में संपन्न हुआ, जिसमें भाटापारा के 7 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।
इस चैंपियनशिप में 6 खिलाडिय़ों का मेडल लगा जिसमें प्रीतेश देवदास गोल्ड मेडल, लिवांसी देवदास सिल्वर मेडल, हर्ष साहू सिल्वर मेडल और कांता में ब्राउन मेडल, किरण साहू सिल्वर मेडल, गोमती साहू ब्राउन मेडल, विपिन साहू सिल्वर मेडल साथ ही जयराम साहू का अच्छा प्रदर्शन रहा। इसे इन एस खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र मेडल वितरण दिनांक 20/08/2023 कृषि उपज मंडी भाटापारा मैं हुआ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील शर्मा मंडी अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि दीपक टिकरिहाऔर साथ कराटे कोच गोपाल साहू, राम बिहारी ठाकुर, सुधीर साहू ,तोरण साहू समर रजक ,आदित्य वैष्णव, रोहन डहरिया, अजय कौशल तथा 6 खिलाडिय़ों का गोवा में राष्ट्रीय जोनल सलेक्शन 25,26,27 को संपन्न होगा, जिसमें खिलाडिय़ों पालकगण अशोक साहू, राधेश्याम साहू, अशोक यादव, पवन देवदास व सभी खिलाडिय़ों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


