बलौदा बाजार

माँ महामाया मंदिर से कांवर यात्रा कर सोनपुरी बाबा भूतेश्वर नाथ का किया जलाभिषेक
22-Aug-2023 7:55 PM
माँ महामाया मंदिर से कांवर यात्रा कर सोनपुरी बाबा भूतेश्वर नाथ का किया जलाभिषेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 22 अगस्त। विश्व हिन्दू परिषद के मातृशक्ति संगठन ने श्रावण माह के सातवें सोमवार एवं नागपंचमी के अवसर पर माँ महामाया मंदिर नया बस स्टैंड बलौदाबाजार से जल लेकर सोनपुरी बाबा भूतेश्वर नाथ का पैदल यात्रा कर जलाभिषेक किया, साथ ही सहस्त्र जलधारा अभिषेक भी किया गया।

 इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी जिला संयोजिका आरती सराफ सेवा प्रमुख लक्ष्मेंद्र अग्रवाल लता सोनी साधना सोनी पूनम साहू गूंजा वर्मा सुशिल सराफ शिल्पा अग्रवाल भावना अग्रवाल स्मिता सोनी तुलसी केशरवानी रुख्मणि सोनी अंजू साहू मीना साहू किरण वर्मा मधु साहू सरस्वती सोनी आँचल सोनी रेखा सोनी रमा ठाकुर लता केडिया संगीता साहू मोंगरा साहू लता यादव ज्योति साहू समृद्धि साहू सिमरन साहू काशीराम साहू संजय साहू आदि बड़ी संख्या में बलौदाबाजार जिले एवं नगर की विहिप मातृशक्ति दुर्गावाहिनी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट