बलौदा बाजार

संसदीय सचिव ने कावडिय़ों संग 11 किमी पैदल चल किया जलाभिषेक
22-Aug-2023 3:18 PM
संसदीय सचिव ने कावडिय़ों संग  11 किमी पैदल चल किया जलाभिषेक

ब्लॉक अध्यक्ष को दावेदारी का आवेदन पत्र सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 22 अगस्त।
सोमवार को  विधायक कार्यालय सरसीवां से संसदीय सचिव व विधायक चंद्रदेव राय  की अगवाई में हजारों शिवभक्तों संग विशाल कांवड़ यात्रा निकाली और 11 किलोमीटर महानदी के तट पर स्थित जैतेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर महादेव का जलाभिषेक किया।

जलाभिषेक करने के बाद पुन: हजारों की संख्या में शिवभक्त महानदी से जल लेकर 13 किलोमीटर पैदल चल कर नागेश्वर महादेव मंदिर सरसींवा  में जल चढ़ाया गया और समस्त क्षेत्रवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की।

तत्पश्चात हजारों कार्यकर्ता के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसींवा के अध्यक्ष पंकज चंद्रा को बिलाईगढ़ विधानसभा के लिए अपने दावेदारी का आवेदन पत्र सौंपा।


अन्य पोस्ट