बलौदा बाजार

करपात्री जयंती पर रुद्राभिषेक सत्संग, संगोष्ठी
21-Aug-2023 4:01 PM
करपात्री जयंती पर रुद्राभिषेक सत्संग, संगोष्ठी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 21 अगस्त। स्वामी करपात्री महाराज की जयंती समारोह के उपलक्ष्य में मारवाड़ी कुआं शिव मंदिर प्रांगण में दिव्य रुद्राभिषेक समारोह, सत्संग, संगोष्ठी का कार्यक्रम आचार्य पंडित झम्मन शास्त्री के सानिध्य में हुआ।

इस अवसर पर शास्त्री ने भक्तों को स्वामी के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर धर्म, संस्कृति, समाज व राष्ट्र के लिए सनातन परंपरा का अनुपालन करते हुए जन जागरण का कार्य सक्रियता पूर्वक करते रहने का संदेश दिया। स्वामी करपात्री महाराज ने विषम परिस्थितियों में स्वधर्म का पालन करते हुए भारतीय संस्कृति वर्णाश्रम धर्म व्यवस्था, वैदिक परंपरा अनुकूल देश में दिव्य वातावरण निर्माण के साथ धर्म नियंत्रित पक्षपात विहीन, शोषण मुक्त सर्व हितप्रद सनातन शासन तंत्र की स्थापना के लिए जीवन पर्यंत प्रयास कर उदाहरण प्रस्तुत किया।

देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए महान यज्ञ व दिल्ली में गौ रक्षा के लिए उन्होंने संसद का घेराव करवाकर उदाहरण प्रस्तुत किया, जिसमें 10 लाख गौ भक्त उपस्थित हुए थे।

इस अवसर पर धर्म संघ पीठ परिषद आदित्य वाहिनी, आनंद वाहिनी के सदस्यों सहित श्रद्धालु भारी संख्या में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट