बलौदा बाजार
सद्भावना की ली शपथ
21-Aug-2023 3:59 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 अगस्त। पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की जन्म दिवस 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष 20 अगस्त रविवार होने के कारण सद्भावना दिवस 18 अगस्त को मनाया गया। डिप्टी कलेक्टर श्री नितिन तिवारी ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारी एवं कर्मचारियों को सद्भावना की शपथ दिलाई।
सद्भावना दिवस मनाए जाने का उद्देश्य सभी धर्मो, भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकीकरण की भावना जागृत करना और हिंसा के विचार को छोड़ते हुए लोगों के बीच सदद्भाव को बढावा देना है।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अरुण कुमार सोनकर, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी के के दुबे सहित बड़ी संख्या में अधिकारी - कर्मचारी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


