बलौदा बाजार

हितग्राही को चार माह का चावल नहीं दिया, कलेक्टर व एसडीएम से लगाई गुहार
20-Aug-2023 9:59 PM
हितग्राही को चार माह का चावल नहीं दिया, कलेक्टर व एसडीएम से लगाई गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 20 अगस्त। हितग्राही को चार माह का चावल नहीं मिला है। इस सम्बंध में पीडि़त ने बलौदाबाजार कलेक्टर एवं गिरौदपुरी एसडीएम को लिखित आवेदन देकर जांच कर कार्यवाही तथा चावल दिलाने की गुहार लगाई है।

जिले के कसडोल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत घटमडवा में उचित मुल्य की दुकान सोसायटी का संचालन श्रद्धा समूह द्वारा किया जा रहा है  पीडि़त ने आरोप लगाया कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले हितग्राही कचरा बाई पटेल एवं पति माखन पटेल को सोसायटी संचालिका द्वारा चावल खत्म हो गया है और दो माह का राशन कल आकर ले जाना बोलकर राशनकार्ड पर जबरन हस्ताक्षर कराकर चावल नहीं दिया जा रहा है और अब वैसे करते करते चार माह गुजर गया परंतु चावल लेने के लिए सोसायटी पहुंचने पर रूपये की मांग संचालिका द्वारा किया जाता है।

इस संबंध में पीडि़त माखन पटेल ने बलौदाबाजार कलेक्टर एवं गिरौदपुरी एसडीएम को लिखित आवेदन देकर जांच कर कार्यवाही तथा चावल दिलाने की गुहार लगाई है।

पिछले वर्ष  नवम्बर एवं दिसंबर में शासन के निर्देश पर निशुल्क चावल वितरण किया जाना था। संचालिका द्वारासभी हितग्राहियों से आंबटन के हिसाब से चावल कम दिया गया था और अखबार में खबर प्रकाशित होने पर संचालिका द्वारा दूसरे दिन 20 नवबंर को आननफानन में हितग्राहियों को बांटा गया चावल और लौटाए पैसे थे।

ग्रामीण राजेंद्र घृतलहरे ,माखन पटेल ,रामप्रसाद पटेल , सूरज चौहान ,अनिल चौहान, कृष्ण यादव, बद्री वर्मा, शीतलं वर्मा, श्याम लाल साहू , ओमप्रकाश, किशन, गौतम , कमलेश , बुधु आदि ने सोसायटी का संचालन के लिए दूसरे समूह को देने की मांग की गई।


अन्य पोस्ट