बलौदा बाजार

महाविद्यालय में किया गया मतदाता सूची विशेष शिविर का आयोजन
20-Aug-2023 9:57 PM
महाविद्यालय में किया गया मतदाता सूची विशेष शिविर का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 20 अगस्त। नगर के प्रतिष्ठित शिक्षा महविद्यालय कमलाकांत शुक्ला इंस्टीट्यूट देवरी रोड भाटापारा में दिनांक 19 अगस्त 2023 दिन शनिवार को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें   महाविद्यालय के  छात्र छात्राओं ने उत्साहित होकर  मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया। तथा मतदाता पर्ची में सुधार भी किया गया और उन्हें मतदाता परिचय पत्र के बारे में जानकारी भी दी गई,।

उक्त शिविर में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वंदना चौहान तहसील कार्यालय से  अभिषेक वर्मा, श्री राम कौशल,  रजनी धुर्वे (निर्वाचन अधिकारी)  उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट