बलौदा बाजार
कही संकल्प सभा तो कही नवविवाहिताओं का किया जा रहा है सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 अगस्त। मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के स्कूलों से लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों में विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न ग्राम पंचायत अर्जुनी, दशरमा,संकरी, देवरी, बेमेतरा,तिल्दा सुहेला, तरेंगा, मोहतरा क, खोलवा,रसोटा, निपानिया,कोसमसरा,केशला, तेलासी गैतरा,कुची, मलपुरी एवं बिल्हा में नवविवाहितों वधुओं का सम्मान किया गया।
इसी तरह ग्राम पंचायतो में स्कूली बच्चों, ग्रामीणों एवं महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम खम्हरिया,टोनाटर,बिनोरी,मल्लिन,जारा,कोसमन्दा, सेमरिया घाट एवं ओटेबन्द शामिल है। इसी तरह जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतोंएवं स्कूलों में संकल्प सभा एवं संकल्प वाचन का आयोजन किया गया है। जिसके तरह ग्राम खपरी बैजनाथ, रोहासीं,जनपद पंचायत कसडोल,ग्राम पंचायत लाहोद एवं स्वामी आत्मानंन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल सिमगा,बलौदाबाजार एवं अर्जुनी शामिल है। इसी तरह स्वीप कार्यक्रम के तहत नये प्रयोग करते हुए ग्राम बोइरडीह एवं सरकीपार के स्कूली बच्चों द्वारा पंथी नृत्य के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।


