बलौदा बाजार

राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल होने जिपं अध्यक्ष जम्मू-कश्मीर रवाना
19-Aug-2023 8:03 PM
राष्ट्रीय कार्यशाला में शामिल होने जिपं अध्यक्ष  जम्मू-कश्मीर रवाना

बलौदाबाजार, 19 अगस्त। अवर सचिव छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय के द्वारा श्रीनगर जम्मू कश्मीर में आयोजित तीन दिवस राष्ट्रीय कार्यशाला में सम्मिलित होने हेतु पूरे छत्तीसगढ़ में से जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा का चयन किया गया है। उक्त कार्यक्रम 21 से 23 अगस्त तक आयोजित है। उक्त कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर में चल रहे उत्कृष्ट कार्यों के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और उन उत्कृष्ट कार्यो को छत्तीसगढ़ में भी क्रियान्वयन करने का प्रयास किया जाएगा। आयोजित कार्यशाला में सम्मिलित होने हेतु जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा रायपुर विमानतल से जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हुए।  उक्त संबंध में अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि पूरे छत्तीसगढ़ से मुझे श्रीनगर जम्मू कश्मीर में आयोजित कार्यशाला में सम्मिलित होने हेतु अवसर प्रदान किया गया है आयोजित कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे इस राष्ट्रीय कार्यशाला में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ।


अन्य पोस्ट