बलौदा बाजार

कांवर यात्रा निकाल भक्तों ने किया अभिषेक
19-Aug-2023 2:45 PM
कांवर यात्रा निकाल भक्तों ने किया अभिषेक

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 19 अगस्त। बाबा महाकाल मंदिर सेवकगण समिति द्वारा कांवर यात्रा टोहडीघाट शिवनाथ नदी से बाबा महाकाल मंदिर नगर पालिका परिसर तक निकाली। यहां बाबा महाकाल का जलाभिषेक कांवरियों द्वारा किया गया, जिसमें हजारों महिलाएं तथा पुरुषों ने शिवनाथ नदी स्थित टोहडीघाट से जल लेकर पहुंचे। कांवर यात्रा के पूर्व महाकाल मंदिर में सुबह पूजा-अर्चना की गई।

इसके बाद टोहडीघाट पहुंचने के लिए समिति की ओर से महिलाओं के लिए बस की व्यवस्था की गई थी। स्थानीय सेवादारों द्वारा जगह-जगह पर पेयजल, मंदिर प्रांगण में नंदू शर्मा द्वारा फलाहार, छत्तीसगढ़ इंटरप्राइजेस के संचालक द्वारा ठंडाई की व नगर पालिका के कर्मचारी भुनेश्वर द्वारा खीर तथा रामाकांत तिवारी द्वारा प्रसादी में खीर-पूड़ी का वितरण किया गया।


अन्य पोस्ट