बलौदा बाजार
भाटापारा, 18 अगस्त। उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़, विधायक शिवरतन शर्मा गुरुवार को राजनांदगांव पहुंचकर भाजपा के वरिष्ठ नेता, समाजसेवी, अविभाजित मध्यप्रदेश में मंत्री रहे,छत्तीसगढ़ प्रथम विधानसभा के सदस्य लीलाराम भोजवानी के देहावसान पर उनके अंतिम यात्रा में शामिल हुए। विधायक शिवरतन शर्मा ने उन्हें श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से उनके आत्मा की शांति एवम उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान देने, तथा शोकाकुल परिवारजनों को इस गहन वेदना को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। विधायक शिवरतन शर्मा ने दूरभाष पर चर्चा में बताया की लीलाराम भोजवानी का निधन भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है। सादगी की मिसाल पेश करने वाले भोजवानी जी का संपूर्ण जीवन सरलता, सहजता, शांति और सत्यनिष्ठा का प्रतीक है।
शिवरतन शर्मा एव प्रदेश सहित क्षेत्रीय भाजपा नेतागण अंतिम यात्रा में शामिल होते हुए श्मशान घाट पहुंचे। उक्त अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, अभिषेक सिंह,भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ भाजपा नेता छगनलाल मुंदड़ा, राजनांदगांव भाजपा के जिला अध्यक्ष रमेश कुमार पटेल, महामंत्री रविंद्र गोलछा सहित अनेक भाजपा के वरिष्ठ नेतागण, कार्यकर्तागण, विधायक, सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद एवं परिवारजन उपस्थित थे।


