बलौदा बाजार

स्वतंत्रता दिवस पर हर -घर जल उत्सव कार्यक्रम
17-Aug-2023 9:57 PM
स्वतंत्रता दिवस पर हर -घर जल उत्सव कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 17 अगस्त। राज्य शासन के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिले के ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में विकासखंड बलौदा बाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत धवाई एवं विकासखंड भाटापारा अंतर्गत ग्राम मुढ़ीपार में ग्राम सभा के द्वारा अनुमोदन प्राप्त कर जल जीवन मिशन के योजना का संचालन, संधारण, जलकर, जन सहयोग की राशि एवं हस्तांतरण वितरण करा कर हर घर जल सर्टिफिकेशन किया गया।

सभा में जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे स्कीमों की जानकारी दी। वीडब्ल्यूएससी व जल बहिनियों के दायित्वों व भूमिकाओं पर विस्तृत जानकारी प्रदाय की गई। कार्यपालन अभियंता एम के ठाकुर ने हितग्राहियों को रख-रखाव संबंधित तकनीकी जानकारियां प्रदान की। सहायक अभियंता के एल देवांगन के द्वारा ग्राम वासियों को जल संरक्षण एवं संधारण संबंधित जानकारियां प्रदाय की एवं योजनाओं को किस तरह से आगे हम चला सकते हैं एवं उसका संचालन कर सकते हैं, उसके बारे में विस्तार से बताया गया।

कार्यक्रम में उप अभियंता के आर पैकरा जिला समन्वयक मनोज राठौर, सरपंच- उप सरपंच एवं ग्राम पंचायत सचिव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट