बलौदा बाजार

भारत माता चौक में फहराया तिरंगा, शहीदों को किया याद
17-Aug-2023 7:21 PM
भारत माता चौक में फहराया तिरंगा, शहीदों को किया याद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 17 अगस्त। आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया है। इस पावन अवसर पर भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा ने जयस्तंभ(भारत माता) चौक में ध्वजारोहण किया। सबसे पहले विधायक शर्मा ने भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया उसके उपरांत जय स्तम्भ में सभी वीर शहीदों को याद, उनकी कुर्बानी को याद, पुष्प अर्पित कर उन्हें प्रणाम किया।

शर्मा द्वारा ध्वजा रोहण होने के उपरांत सभी ने राष्ट्रगीत गाकर तिरंगे को सलामी दी। शर्मा ने कहा कि हमें जो आजादी मिली है। उसके लिए हमारे वीर शहीद जवानों ने लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश, प्रदेश एवं क्षेत्रवासियों को बधाई दी।

दूसरी ओर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ही स्थानीय प्रेस क्लब में विधायक शिवरतन शर्मा प्रेस क्लब भवन के जीर्णोंद्धार के लिए नारियल फोडक़र पूजा अर्चना किए।


अन्य पोस्ट