बलौदा बाजार

न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह
17-Aug-2023 3:47 PM
न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

बलौदाबाजार, 17 अगस्त। न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा सीमेंट संयंत्र ने राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस बहूत ही धूमधाम से मनाया । इस अवसर पर क्लस्टर हेड राजू रामचंदन सहित सहित सभी विभागाध्यक्ष, सुदीक्षा लेडिज क्लब की अध्यक्ष जंयती रामचंदन, कर्मचारीगण तथा उनके परिवार बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

राजू रामचंदन ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी तथा भारतमाता के जयकारे का उद्घोष के साथ भव्य स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात् उन्होंने परेड की सलामी ली तथा निरीक्षण किया। इसके उपरांत उन्होंने ओजस्वी उद्बोधन में सर्वप्रथम सभी को 77वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा इसके महत्व को बताते हुए सभी को राष्ट्रप्रेम तथा सद्भावना की बात कही।

उन्होंने आगे देश की क्रमिक विकास प्रक्रिया को विस्तार से बताते हुए कहा कि संयंत्र देश के विकास की धुरी है, जब संयंत्र भलीभांति चलते हैं, तब विकास का पहिया घूमता है। उन्होंने चार बिन्दूओं पर विषेष बल देते हुए कहा कि संयंत्र के कर्मचारियों को सिर्फ लक्ष्य अनुरुप उत्पादन ही हमारा ध्येय नहीं है, अपितु पूरी सुरक्षा एवं सावधानी के साथ कार्य करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करना महत्वपूर्ण है इसके अलावा कार्य की गुणवत्ता में निरंतरता एवं प्रतिबद्धता भी आवश्यक है । कार्य परिसर एवं समस्त वातारण की स्वच्छता को बनाए रखने पर जोर दिए। संयंत्र के कार्य के साथ ही साथ परिवार के प्रति जिम्मेदारियों को निर्वहन करते हुए आगे बढऩे हेतु प्रेरित कियें।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में सुदीक्षा लेडिस क्लब की ओर से बच्चों ने देषभक्ति पर आधारित समूह नृत्य प्रस्तुत किये । इसके उपरांत मिडिल स्कूल कुकुर्दी की बालिकाओं ने बेटी बचाओ बेटी बचाओ थीम पर भव्य नाटक की प्रस्तुति देकर बेटी को आगे बढाने का संदेश दिया। तदुपरांत सी.एस.आर कौशल विकास प्रषिक्षण केन्द्र से आई प्रशिक्षार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत पेरोडी सांग पर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की अगली कड़ी में मनमोहन सिंह ने कांगो वादन किया तथा पीलाराम साहू और जितेन्द्र आगरे ने गीत गाए ।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में रस्सा खींच का फाईनल मैच खेला गया । इसके तुरंत बाद भारत के इतिहास तथा छत्तीसगढ पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी हुआ जिसमे लोगो ने उत्साह से भागा लिया एवं जवाब दिये ।

इसके उपरांत क्लस्टर हेड राजू रामचंदन एवं सुदीक्षा लेडिज क्लब की अध्यक्ष जंयती रामचंदन ने कार्यक्रम मे प्रस्तुति देने वाले सभी प्रतिभागियों तथा सुरक्षा पर बेहतर कार्य करने वाले सुरक्षाकर्मियों को पुरस्कार प्रदान कर उन्हें सम्मनित किया।

अन्त में मानव संसाधन विभाग के उपमहाप्रबंधक संजय सुतार ने कार्यक्रम के सफल आयोजन मे योगदान देने के लिये पुरी टीम, कार्यक्रम मे भव्य प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों तथा कार्यक्रम मे शामिल होने के लिये सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट