बलौदा बाजार
भाटापारा, 16 अगस्त। पेंशनर्स एसोसिएशन तहसील शाखा भाटापारा के सदस्यों ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 15 अगस्त को गायत्री मंदिर परिसर में प्रात: कालीन यज्ञ अनुष्ठान के बाद बी वर्मा द्वारा झंडोतोलन किया गया। आजादी के इस पर्व में एमआर उपाध्याय, भंवरसिंह साहू, बाबूलाल साव, टीआर साहू, शिवलाल यादव, एन आर यदु, कैलाश मिश्रा सभी ने आजादी का मतलब,आजादी के बाद भारत की राजनीति आमूल परिवर्तन हेतु अच्छे लोगो को सत्ता में भेजनें हेतु पेंशनरों का योगदान कैसे हो सकता है, जिससे भ्रष्टाचार महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा की जिससे भारत को पुन: विश्व गुरु एवं सोने की चिडिय़ा के रूप मे पुन: जानी जा सके। भंवर सिंह साहू ने धारा 49 को आज भी पेंशनरों के लिए गुलामी की संज्ञा देकर अपना आक्रोश व्यक्त किया, सरोजनी यदु ने प्रार्थना गीत एवं ललित ठाकुर ने देशभक्ति कविता का पाठ किया।


