बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 16 अगस्त। लवन थाना क्षेत्र के बगबुड़ा में सोमवार को एक सडक़ हादसा हो गया, जिसमें सडक़ किनारे बैठी गाय से एक बाइक टकरा गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिसमें एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं दो की स्थिति सामान्य है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। बाइक सवार तीनों लोग खेरा दतान के रहने वाले हैं। घायलों में जुगनू चंदेल की हालत गंभीर है, जनक डहरिया घायल है। मनीष कठत्रेय की हालत भी सामान्य है।
ज्ञात हो िकि सडक़ पर बैठे मवेशियों की वजह से आये दिन सडक़ दुर्घटनाएं होती रहती है। शासन ने रोका-छेका अभियान की शुरुआत तो की है. लेकिन जमीनी स्तर पर योजना का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को ही लवन से 15 किमी दूर कसडोल में भी एक एक्सीडेंट की खबर है, जिसमें एक शख्स ट्रक की चपेट में आते-आते बचा. गनीमत रही कि ज्यादा चोट नहीं आई, वहीं सेल गांव में मवेशी को बचाने के चलते एक ट्रक घर में जा घुसा।


