बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 14 अगस्त। प्रदेश प्रभारी विषाल चौधरी एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे जिला प्रभारी अमित शर्मा के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष विवेक यदु के आदेशानुसार भाटापारा ग्रामीण अध्यक्ष नितेश रात्रे के नेतृत्व में बात कही। स्वाभिमान के हमर पहली मतदान के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अतिथिरूप पूर्व जनपद अध्यक्ष अमित राधेश्याम शर्मा एवं मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा जी उपस्थित थे अमित शर्मा (बंटी) ने छात्रों युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि 18 वर्ष के युवा नए मतदाता होते हैं अधिक से अधिक मात्रा में अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा कर मतदान करे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार की योजनाओं को हर वर्ग जन-जन तक पहुंचाए एवं कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान कर दुबारा सरकार बनाने में अपनी भागीदार बने 15 साल से पूर्व में भाजपा की सरकार थी जिन्होंने युवाओं को ठगा हैं। लाखों युवाओं को बेरोजगार किया हैं। आउटसोर्सिंग का काम किया हैं साथ ही कांग्रेस की पुन: सरकार बनाने की युवाओं को संकल्प दिलाया सुशील शर्मा ने कहा कि स्व राजीव गांधी ने 18 वर्ष के युवाओं को मतदान करने का हक दिलाए है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार जनहित के लिए कई योजनाएं लाए हैं, जिसमें युवाओं को बेरोजगार भत्ता युवा मितान क्लब एवं बेरोजगारों के लिए रोजगार का अवसर दिए हैं जिला अध्यक्ष विवेक यदु ने कहा हैं कि बीते 15 वर्षो में पूर्व भाजपा सरकार ने छात्र एवं युवाओं को केवल धोका देना का कार्य किया हैं, जब भी छात्र अपनी मांगों को सरकार के बीच रखते थे तो उन्हें अनसुना कर दिया जाता था। भूपेश सरकार एक ऐसी सरकार हैं जो छात्रों एवं युवाओं की गंभीरता से बात को सुनती हैं, बल्कि उनकी समस्याओं का निराकरण तत्काल प्रभाव से करती हैं विवेक यदु ने कहा जो सरकार सभी वर्गों के हित के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में काम कर रही हैं।
भूपेश सरकार पुन: अपनी सरकार बनाए वोट की अपील छात्र एवं युवाओ से की हैं जिसमे विशेष रूप से प्रदेश किसान कांग्रेस से संजय शर्मा,जिला महासचिव राजा साहू,लोकेश मंगलानी,पुनेश वैष्णव,विजय साहू अमित जांगड़े यशवंत जोगी दीपक बंजारे पुनीत जायसवाल रामचरण साहू पुरुषोत्तम साहू अमित नंदन कुर्रे परमेश्वर बंजारे दिनेश रात्रे विक्की सूर्य भट्ट सुमन मांडले शंकर दयाल टंडन विनोद मोहन जायसवाल संदीप रात्रे राजा साहू विनोद खुटे पंकज खुटे शीतल ठाकुर किशन बंजारे एवं एनएसयूआई के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।


